ये iphone 2022 मै भूल कर भी ना लें

Iphone 

 Apple एक ऐसी कंपनी है जिसने हमे बहुत अच्छे अच्छे स्मार्टफोन दिए हैं| लेकिन कुछ iphone आपको 2022 मै नहीं लेना चाहिये | 2022 मै आपको iphone 11 या उससे पुराने iphone भूल कर भी nhi लेने चाहिए क्युंकि इनमे से किसी मै भी 5g नहीं है, ये 4g पर ही चलेंगे, इसके अलावा अगर आपको 4g से कोई दिक्कत नहीं है तो आप iphone 11 ले सकते है क्युंकि इसमे और सभी चीजे अच्छी है |

आईफोन 11 कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन है और यह 39990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, रेड, ब्लैक, वाइट, यलो और पर्पल कलर ऑप्शन और 64, 128, और 256gb स्टोरेज में उपलब्ध है। यह फोन वजन में हल्का है और यह करीब 194 ग्राम भारी है। Apple iPhone 11 का डाइमेंशन 150.9 mm x 75.7 mm x 8.3 mm मिलमीमीटर है|

Iphone 11 (Black) 



iPhone 11 कंपनी का बेहद पॉप्युलर स्मार्टफोन है और यह 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। यानी आप स्पेस की चिंता किए बगैर गाने, तस्वीरें, विडियो, डॉक्युमेंट्स, गेम्स और दूसरी फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। आप आसानी से फोन में मल्टीपल ऐप्स के बीच स्विच कर सकते हैं। आईफोन 11 में हेक्सा-कोर एप्पल ए13 बायोनिक प्रोसेसर है जो फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

iPhone 11 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 828x1792 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा कोर Apple A13 Bionic प्रोसेसर है। कैमरा के मामले में इस आईफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं इस आईफोन के फ्रंट में अपर्चर के साथ f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3110mAh की बैटरी है। सेंसर के मामले में यह बात की जाए तो इस आईफोन में सेंसर फेस आईडी, कंपास सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post